पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल को ए डी जी पुलिस ने दी बधाई

सतना-  पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल के नेतृत्व में कामयावी भरा रहा अब तक का सफर•••••••चित्रकूट क्षेत्र से डकैत गिरोह सफाये के साथ अन्य अपराधों के खुलासे में प्रदेश में अब्बल रही सतना पुलिस जिसमें अहम भूमिका निभाई पुलिस अधीक्षक ने संपत्ति संबधी अपराधों में रिकार्ड बरामदगी दर्ज, लगभग ढाई लाख करोड़ की हुई रिकवरी, हत्याओ के खुलासे में 90 प्रतिशत, लूट में 100 प्रतिशत, संपत्ति रिकवरी में 67 प्रतिशत मिली कामयाबी, प्रदेश के एडीजी ने सतना पुलिस अधीक्षक को दी बधाई ।