संविधान बचाओ रैली मे नगरीय प्रशासन मंत्री की अनुपस्थिति पर कलेक्टर सतना का बड़ा बयान..
मुख्यमंत्री के सतना दौरे पर नगरीय प्रशासन मंत्री की अनुपस्थिति को लेकर कलेक्टर ने दिया बड़ा बयान कहा हमने पहली बार 2000 पट्टे बटवाये है,मध्यप्रदेश का यह पहला जिला है जहाँ से किसान फसल ऋण माफी का द्वितीय चरण शुरू हुआ और 2000 पट्टे वितरित किये जाने हैं जितनी समय मैने बताया नगरीय प्रशासन मंत्री को तो उन्होंने कहा मैं जरूर आऊँगा मगर एन वक्त में हेलिकॉप्टर में कुछ और लोग बैठ गए तो जगह नही रह गई उसमे, तो ओ नही आये,फिर फोन आया उनका,ओ तो स्वतः उत्साहित थे आने को लेकर।
कलेक्टर के पट्टे वितरण की व्यवस्था सुन उत्साहित हुए नगरीय प्रशासन मंत्री
• विजय कुमार गौतम