गबन पर कमिश्नर क्यो नही कर रहे कार्यवाही

  अभी कुछ दिनो पहले सतना नगर निगम के पीएचई विभाग में ऑडिटर द्वारा एक गबन का मामला कमिश्नर के समक्ष लाया गया लेकिन उस मामले को ठंडे बस्ते में ही डाल दिया गया क्योंकि गबन करने वाले किसी भी आदमी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज नहीं कराई गई क्या कारण है की कमिश्नर कार्यवाही पर नरम रुख अख्तियार किए हुए हैं ऐसा लगता है की कमिश्नर सतना की गंदी राजनीति से दूर रहना चाहते हैं नगर निगम सतना के अधिकारी कर्मचारियों की राजनीति में पड़ना नहीं चाहते लेकिन कार्रवाई तो कमिश्नर को करनी चाहिए वर्ना नगर निगम इसी तरह लुटता रहेगा अगर एक कार्यवाही दमदार हो जायेगी तो यहाँ के अधिकारियों को गबन करनेके लिए सौ बार सोचना पडेगा