सतना-भू माफिया के राजनैतिक दबाव के चलते प्रशासन और नगर निगम इंजीनियर नहीं करा रहा नाली निर्माण भू माफिया सर्वजनिक नाली नहीं नहीं बनने दे रहा वार्ड नंबर 44 बिजली विभाग के पीछे 20 वर्षों से बनी सड़क पर राजनीतिक दबाव के चलते नहीं बनने दे रहा नाली जिसके चलते आए दिन दुर्घटना होने की संभावना जताई जाती है बीते दिनों स्कूल बस जा रही थी आधी खुली नाली पर गिरने से बचें नाली निर्माण होने से बस्ती का पानी नाले में जाएगा जिससे बरसात में भी लोगों को दिक्कत नहीं आएगी भू माफिया आराजी नंबर 94 एवं 95 लखन चौराहे से बिजली आफिस तक आराजी है विगत वर्ष 2015 में नगर निगम द्वारा सीमांकन कराया गया इस दौरान भू माफिया का मकान अवैध पाया गया जिसे आज तक गिराए नहीं किया भूमाफिया को सरकारी एवं राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के चलते शासकीय नाला भी पहले यहां था जिसे भूमाफिया द्वारा कब्जा कब्जा कर भाट दिया गया और टीन सेट लगवा दिया क्या जिससे बस्ती का पानी भी कहीं नहीं निकल पा रहा वहीं रोड के बगल से खरे केसरवानी समाज की स्कूल भी प्रस्तावित है मोहल्ला वासी बस्ती वासियों नगर निगम आयुक्त से निवेदन कर चुके है
भू माफिया के दबाव में है प्रशासन
• विजय कुमार गौतम