अपराधियों को नहीं है पुलिस का खौफ

कल जिला न्यायालय में बेखौफ़ होकर महिलाओं से मारपीट की गई हलाकि महिलाओं ने भी बदतमीजी की हैं मगर ये कहा का कानून है कि पुरुष महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार मारपीट करे वे भी न्यायालय के सामने और एस पी आफिस की चंद दूरी में इससे लगता है कि पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है