अजय सिंह राहुल नही आये मगर मगर राहुल समर्थक कार्यक्रम में दुम हिला रहे थे

संविधान बचाव रैली में राहुल का ना आना और उनके समर्थको का मंचासीन होना ये साबित होता हैं कि राहुल समर्थक ये मान रहे है कि विधायक के कार्यक्रम में ना जाना महंगा पडेगा नही जब जिस कार्यक्रम में राहुल को तवज्जो नहीं दी गई उसमे उनके समर्थक क्यो दुम हिला रहे थे इससे साबित होता है कि नेता का कोई ईमान नही है खासकर सतना के नेताओं का हालांकि कुछ राहुल समर्थक नही दिखे मंच में उनका कद राहुल की नजर में बढ़ सकता है