आरछण होते ही, नगरीय निकाय चुनाव के लिये सक्रिय हुए प्रत्याशी

नगर निगम सतना में आरक्षण की प्रकिया पूरी हो गई आज जिसमे जो वार्ड पिछ्ली बार पिछड़े वर्ग के थे वे इस बार सामान्य हो गए है हालांकि कुछ वार्डो में आपत्ति दर्ज कराई गई हैं अब निघाये 15 फरवरी को टिकी हैं इस दिन भोपाल में महापौर का आरक्षण होना है अगर सतना में सामान्य हुआ तो लंबी कतार है लड़ने वालो की मगर आज से वार्ड पार्षद चुनाव लडने वाले प्रत्याशी सक्रिय हो गये है हालांकि अभी तक की जानकारी के अनुसार चुनाव बिना सिंबल के होगे अगर यैसा हुआ तो इस बार पार्षद का चुनाव जीतना इतना आसान नहीं होगा