यातायात पुलिस ने निकलवाई काली फिल्म

सतना यातयात ने दस वाहनो का काटा चालान


पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन उप पुलिस अधीक्षक यातायात के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी यातायात ने अधिनस्थ अमले के साथ सेमरिया चौक पर वाहनों से ब्लैक फ़िल्म निकालने की कार्यवाही की, 10 वाहनों का बनाया गया चालान,इस दौरान जांच में पाया गया कि 12 व 14 साल के दो नाबालिग लड़के चला रहे थे कार,कार जब्त कर थाने में खड़ी कराई गई,अभिभावकों को किया गया तलब