महिला नशबंदी ऑपरेशन के दौरान लाइट गुल, टॉर्च की रोशनी में हुआ ऑपरेशन!
सतना जिले में स्वास्थ्य विभाग की एक बार फिर बड़ी लापरवाही आई सामने, नशबंदी ऑपरेशन में टॉर्च की रोशनी में रहे मरीज, ऑपरेशन के दौरान अस्पताल में लाइट रही बंद, टॉर्च की रोशनी में ही महिलाओं को लगाए गए इंजेक्शन दी गयी दवाएं, कोठी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी कैम्प की भर्रेशाही हुई उजागर, करीब 37 महिलाओं के किये गए ऑपरेशन, 2 महिलाओं इंग्जेक्शन लगाने के बाद किया गया मना, इसके पहले बिरसिंहपुर नशबंदी कैम्प में 5 दिसम्बर को टॉर्च की रोशनी में महिलाओं के किये गए थे ऑपरेशन।
टार्च की रोशनी में ऑपरेशन
• विजय कुमार गौतम