राजपथ डेवलपर्स की थाने में की शिकायत

राजपथ डवलपर्स के खिलाफ जैतवारा में फूटा गुस्सा, पहुंचे थाने
साधूराम शीतलानी के खिलाफ लोगो मे गुस्सा, जैतवारा थाने में हुई शिकायत.
वर्ष 2013 में राजपथ डवलपर्स से जैतवारा नगर के अधिकांश लोगों ने 5000 रुपये मासिक की क़िस्त पर प्लाट खरीदे थे लोगो ने जमा किए ढाई-ढाई लाख रुपये,,
घर का गहना व जमीन गिरवी कर खरीदे थे प्लाट....
लेकिन डवलपर्स द्वारा न जमीन मिली न पैसे
जल्द हो सकता है धोखाधड़ी का मामला दर्ज.....