पूरे शहर में स्मार्ट सिटी के नाम लीपा पोती हो रही हैं मगर जहाँ काम की जरूरत है वहा काम नहीं हो रहा सिर्फ एक ठेकेदार को लाभ पहुंचाने पूरा निगम अमला लगा है कमिश्नर ने भी आँख मूद रखी है यैसा लग रहा है सबसे अचंभित बात है कि प्रेम नगर तिराहे में हाईमाक्स लगा था जो ठोकर से गिर गया था तो आज भी वही पडा है इससे पता चलता है कि नगर निगम अपने सामान के प्रति कितना गंभीर है उससे बडी बात यह है कि तिराहे के बीचो बीच चबूतरा बना है जो बडी घटना को अंजाम दे सकता है यहाँ से कलेक्टर, एस पी, कमिश्नर कई बार निकले होगे मगर इसपर ध्यान नहीं दिया जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो कोई बड़ा एक्सीडेंट हो सकता है
प्रशासन को है किसी बडी घटना का इंतजार
• विजय कुमार गौतम