विजय अग्रवाल राजू की आपत्ति पर ठग नारायण मोर्डिया की बेल खारिज जेल में मनाएंगे नया साल.....
बिल्डर नारायण मोर्डिया ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर जिला न्यायाधीश के पास बेल की लगाई थी याचिका, जिसके विरूद्ध पूर्व पार्षद विजय अग्रवाल राजू ने लगाई थी आपत्ति कोर्ट में लम्बी बहस के बाद विशेष न्यायधीश अजीत सिंह ने खारीज की बेल,धारा 420 और 406 के आरोपी नारायण मोर्डिया रहेंगे केंद्रीय जेल में
पूर्व पार्षद की आपत्ति से खारिज हुई नारायण की जमानत
• विजय कुमार गौतम