फर्जी तरीके से टांसपोर्ट एशोसिएशन का अध्यक्ष बन रहा किशोर शर्मा

सतना मोटर टांसपोर्ट एशोसिएशन के  सदस्य लगातार कई वर्षों से किशोर शर्मा को अध्यक्ष पद पर चुनते आ रहे है जबकि नियमनुसार किशोर शर्मा अध्यक्ष नही बन सकते मगर अपनी फर्जी सदस्य मंडली के दम पर ये ताज पहन लेते हैं जबकि नियमानुसार मोटर टांसपोर्ट एशोसिएशन का सदस्य वही हो सकता है जो टांसपोर्ट मालिक हो ट्रक मालिक हो मगर सूत्रों की माने तो किशोर शर्मा दोनो नही है जो सदस्य ही नहीं बन सकता वह अध्यक्ष कैसे बन रहा है उसका कारण है कि ये फर्जी चुनाव प्रणाली कराके अध्यक्ष बन रहे हैं