नगर निगम के अधिकारी दे रहे भाजपा पार्षदो को तवज्जो

नगर निगम के अधिकारियों को अभी भी लगता है कि भाजपा की सरकार हैं तब ही तो हर काम में भाजपा पार्षदों को तवज्जो दी जा रही हैं काग्रेस पार्षद का नही हो रहा काम अभी हाल में वार्डों में led लाइट लगानी थी उसमें भी निगम के अधिकारियों ने भाजपा पार्षदों के वार्ड को तवज्जो दी और उनके वार्डों में led लगा दी इन वार्डो में लगी लाइट 16,18,22,23,24,25,36 इन सभी वार्ड में भाजपा पार्षद है अभी हाल में निगम चुनाव है तब काग्रेस पार्षदो को ज्यादा तवज्जो देनी चाहिए मगर कुछ पार्षद का कहना है कि हमारी सरकार में भी भाजपा पार्षदो को तवज्जो देना निगम अधिकारियों की तानासाही है हम पार्टी के बडे नेताओं से इसकी शिकायत करेगे