कोटर में खुलेआम घूम रहा जिलाबदर का आरोपी

सतना कोटर, जिलाबदर आरोपी सत्यप्रकाश गौतम उर्फ सोनू जिसको कलेक्टर ने जिला बदर किया था वह अपने गाँव कोटर में खुलेआम घूम रहा है जहाँ गांव में दहशत का माहौल है क्योंकि यह अपराधी तत्व का व्यक्ति हैं सवाल है कि जिलाबदर का आरोपी कैसे घूम रहा है बेखौफ