खुलेआम शराब पिला रहे अलोक जैसवाल पर क्यों नहीं करती आबकारी कार्यवाही

  सतना, कल कलेक्टर डॉ सत्येन्द्र सिंह के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम द्वारा होटल मेघदूत सहित अन्य स्थानों में दबिश देकर की गई थी कार्यवाही मगर फिर कोटा पूरा कर आबकारी अधिकारी अपनी पीठ थपथपा रहे हैं शहर का हर व्यक्ति और आबकारी अधिकारी भी जानते है की खुलेआम शहर के मेन बाजार लालता चौक में मेघदूत में आलोक जैसवाल द्वारा बिना लाइसेंस शराब पिलाई जा रही है उस पर आबकारी या पुलिस कार्यवाही नही करती बल्कि वहा पीने वालो पर कार्यवाही कर कोटा पूरा करती हैं अगर पीने वाले दोषी है तो पिलाने क्यो नही