कलेक्टर ने किया शहर का भृमण

कृपालपुर में कलेक्टर डॉ सत्येन्द्र सिंह ने किया प्लाटिंग स्थलों तथा रेनाल्ट कार शो रूम भवन का निरीक्षण। प्लाटिंग स्थल का डायवर्सन, अनुमति देखने तथा कार शो रूम के संचालक को नोटिस देने के निर्देश। पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल,निगमायुक्त अमनवीर सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी सहित अधिकारी थे मौजूद।