उमरिया जिले में रेत खदान में गैंगवार के बाद कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही, जिले की सभी रेत खदान और भंडारण निरस्त
24 घन्टे के अंदर कामकाज समेटने का अल्टीमेटम,13 दिसंबर की दरम्यानी रात रेत माफियाओं के दो गुटों के बीच गैंगवार में अंधाधुंध फायरिंग से एक युवक की मौत व दो के घायल होने पर के बाद उठाये गये सख्त कदम, सभी खनन क्षेत्र के आसपास लागू रहेगी धारा 144, पल पल की खबर लेने पुलिस, वन, राजस्व व पंचायत कर्मियों के साथ ग्राम कोटवार किये गये तैनात।
कलेक्टर ने की बडी कार्यवाही
• विजय कुमार गौतम