छोटा मुँह बडी बाते.......सतना, जिले में कलेक्टर का एक महत्वपूर्ण ओहदा होता है जिले का हर कर्मचारी इस बात को मानता भी है मगर पी एच ई में कॉर्डिनेटर के पद पर पदस्थ आत्म प्रकाश चतुर्वेदी कलेक्टर को बड़बोले बोलने में नही चूकता अभी हाल में एक जगह बैठकर आत्मप्रकाश ने कहा कि कलेक्टर सतेन्द्र सिंह के साथ जब भी मीटिंग में जाने को मिलता है तो कलेक्टर साहब अपनी बड़ाई ही बयान करते रहते काम कम बताते हैं एक छोटे से कर्मचारी की ये बाते सुन वहा बैठे लोग भी सकते में आ गए थे हालांकि आत्मप्रकाश का काम सिर्फ दलाली के अलावा कुछ नहीं अक्सर नेताओं की चौखट नापता रहता है विभाग में काम कम करता है नेेतागिरी ज्यादा करता हैं
कलेक्टर अपनी बड़ाई करते नही थकते, ये कहना पी एची में पदस्थ कॉर्डिनेटर का
• विजय कुमार गौतम