सतना, जिले के एस पी रियाज इकबाल ने कराया डकैत मुक्त चित्रकूट.... सतना जिले में काफी समय से राम की नगरी में चित्रकूट डाकुओं के आतंक से दहल रही थी चाहे ददुआ हो बबली हो या अन्य मगर एस पी रियाज इकबाल के जिला की कमान संभालाते ही कानून व्यवस्था काफी सुधार हुआ एक और इन्होंने सट्टा बाजार बंद कराया दूसरा बडा काम किया कि जब तक चित्रकूट के बीहड़ से डाकुओं का सफाया नही कर दिया तब तक चैन की सांस नहीं ली आज चित्रकूट डकैत मुक्त हुआ यहाँ के लोग अब अमन चैन की सांस ले रहे है
एस पी ने डकैत मुक्त कराया चित्रकूट
• विजय कुमार गौतम