एस पी कलेक्टर की सख्ती के बाद भूमाफिया अंडर ग्राउंड ना हो जाये

एस पी कलेक्टर की सख्ती के बाद जिला का भूमाफिया अब दहसत में है जिस तरह से चिन्हित कर भूमाफियों की धर पकड हो रही हैं उससे पीड़ित परिवार में खुशी की लहर दौड़ पडी हैं अभी तक मे पूरा खाका तैयार हो चुका होगा प्रशासन ने मगर शहर में बड़े बड़े विकेट गिरना अभी बाकी है इस कार्यवाही के बाद प्रशासन के पास इस बात की चुनौती है कि कही ये भूमाफिया अंडर ग्राउंड ना हो जाये कल पकडा गया नारायण मोडिया का बेटा और लोगआखिर पकड से बाहर हो गए क्योंकि भनक लगते ही अंडर ग्राउंड हो गए इसी प्रकार और भूमाफिया भी हो सकते है