दोहरे हत्याकांड के फरार आरोपी की खरीद ली जमीन....भूमाफियों पर मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार शिकंजा कस रही हैं अभी हाल में इंदौर में बड़ी कार्यवाही की मगर सतना जिले में भी भूमाफियों की कमी नहीं है अभी हाल में एक मामला हाईकोर्ट के कुर्की आदेश जारी होने पर उजागर हुआ शहर के एक दोहरे हत्याकांड के फरार आरोपी की जमीन शहर के एक व्यपारी ने खरीद ली और इस प्रापर्टी का गवाह भी शहर का एक नामी ठेकेदार बना जबकि फरार आरोपी सजा याफ्ता की जमीन नियमनुसार नही खरीदी जा सकती मगर ये खेल हुआ है।क्रमशः
दोहरे हत्याकांड के फरार आरोपी की जमीन खरीदी
• विजय कुमार गौतम