चित्रकूट सोसायटी में करोड़ों का गोलमाल

चित्रकूट की बहुचर्चित कामदगिरि हाउसिंग सोसायटी मेें करोड़ों का गोलमाल, रसूखदारों को नियम विरुद्ध बांटे गए बेशकीमती प्लाट, सोसाइटी पर तत्कालीन अधिकारी थे मेहरबान
चित्रकूट की बहुचर्चित कामदगिरि हाउसिंग सोसायटी में रसूखदारों ने नियम विरुद्ध तरीके से हथियाये प्लाट, संस्था के अध्यक्ष आनंद मोहन मिश्रा द्वारा अनेक उपविधियों के नियम-निर्देशों को नजरअंदाज कर लोगों को नियम विरुद्ध तरीके से बांटे प्लाट, फर्जी तरीके से प्रभावशाली लोगों को सदस्य बना बांटे गए प्लाट, शासन को भी राजस्व का लगाया चूना, संस्था के कार्यक्षेत्र नयागांव, रजौला, कामता के मूल निवासियों के साथ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व कमजोर वर्ग के लोगों को सदस्य बनाकर वरीयता के आधार पर भूखंड देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार की आवास नीति से बंधनकारी होने के बाद भी संस्था में ऐसे लोगों को सदस्य न बनाकर अपने परिवारजनों, संस्था के पदाधिकारियों, यार-दोस्तों, रिश्तेदारों और तत्कालीन सत्तापक्ष के लोगों को नाजायज लाभ पहुंचाया।