चित्रकूट- नगर पंचायत चित्रकूट सी एम ओ रमाकांत शुक्ला की पहल हुई सार्थक कलेक्टर डॉ सतेन्द्र सिंह ने जारी किए निर्देश चित्रकूट धर्म नगरी को अब भारी वाहनों से मिलेगी दिनभर की भाग दौड़ से राहत । भारी वाहनों के प्रवेश पर सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक लगा प्रतिबंध रजौला से पुरानी लंका, हनुमान धारा से पीली कोठी के बीच सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक नहीं चलेंगे भारी वाहन पेट्रोल पंप के बगल से होते हुए बाईपास होकर मोहकमगढ़ से निकलेंगे दिन में भारी वाहन ।
चित्रकूट में भी भारी वाहनों का सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक लगा प्रतिबंध
• विजय कुमार गौतम