बिजली गिरने से हुई कई मवेशियों की मौत

सतना बिरसिंहपूर के कठारा हार मे गाज गिरने से 10 मवेसियों की हुई मौत बिरसिंहपुर तहसील के हिनौता गांव निवासी लौकेश सिंह पिता स्वर्गीय चंद्रशेखर प्रताप सिंह के खेत कठारा हार में बरगद के पेड़ के नीचे बंधी 5 मुर्रा नश्ल की भैंस और 4 जर्शी नश्ल की गाय समेत एक  बछिया की बीती रात 11:00 बजे के लगभग आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो  गई ।